S.Y

Add To collaction

एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 31 )

सब रास्ते भर बहुत मस्ती करते हुए आ रहे थे अब सब थोड़े थक गए थे इसलिए खाना खा के रेस्ट करने अपनी अपनी सीट पर चलें गए । करीब नो घंटे का सफर था सात घंटे का सफर कट चुका था । सब आराम से सोए हुए थे । कुछ घंटे में बस उत्तराखंड के पहाड़ो के बीच से आगे निकल रही थी । सब जग चुके थे और वहां कि खूबसुरती को निहार रहे थे ।।


वहां का मौसम बहुत हि ज्यादा सुहाना हो रहा था । रात का समय पहाड़ों पर जगमगाती लाइट्स ठंडी ठंडी हवा और हल्की धुंध वहां के वातावरण को और भी रोचक बना रही थी । सब वहां हि वादियो कि सुंदरता में खोए हुए थे । काव्या फोटोज क्लिक कर रही थी । कुछ देर में सब एक बहुत हि खूबसूरत से कॉटेज के सामने थे । वो कॉटेज बहुत हि प्यारा था । छोटे छोटे  हट जैसा बना हुआ था । चारों तरफ सिर्फ पेड़ पौधे । बर्फ और धुंध से ढके पहाड़ थे । 

सबका बहुत अच्छे से स्वागत किया गया उन्हें उनका रूम दिखाया गया । सिर्फ चार रूम बूक किए गए थे । एक में आरव नील चलें गए एक में विवान और रोहन । बाकी एक में अनिशा काव्या के साथ आवनी भी अनु के साथ चली गई मिशा और मिताली एक साथ चलें गए । सब रूम में फ्रेश हुए और डिनर कर के सोने चलें गए । लड़कियों को नींद हि नहीं आ रही थी मिताली और मिशा भी अनिशा वगेरा के रूम में आ गए । अब सारी लड़की एक साथ तो क्या बातें शुरू और कब सब सो गए पता हि नहीं चला । 


नेक्स्ट मॉर्निंग 
:: कॉटेज ::

लड़कीया सब उठ गई थी पर सारे बॉयज अभी भी सोए पड़े थे सिर्फ रोहन उठा हुआ था और वोक कर रहा था । अनिशा और मिताली एक रूम मे गई जा आरव और नील सोए थे । मिशा विवान को उठाने उसके रूम में चली गई ।।

रूम नम्बर 34 आरव जा रूम 

आरव और नील दोनों बहुत उटपटांग तरह से सोए हुए थे आरव का ओर नील के ऊपर था और नील पेट के बल सोया हुआ था उसका एक हाथ नीचे था आरव नील को पकड़ कर सोया था ।

ये देख मिताली और अनिशा एक दूसरे को देखने लगी इस वक़्त दोनों का फेस देखने लायक था । दोनों ने एक साथ अपने सर पर हाथ मारा और हँसने लगी । दोनों आगे बड़ी और उन्हें उठाने लगी पर दोनों कुम्भ करण बने हुए थे उठने का नाम हि नहीं ले रहे थे । दोनों अब थक गई उठाते उठाते कि तभी अनिशा कि नज़र पानी के जग पर गई उसकी मिताली को एक शरारती मुस्कान दी और जग उठा लिया मिताली ने भी मुस्कुरा के दूसरी साइड कि टेबल से पानी उठा लिया और दोनों ने एक साथ उन दोनों पर पानी फेक दिया । ठंडा  पानी पड़ते हि दोनों उठ कर बैठ गए । अनु और मिताली दोनों उनकी शकल देख कर हंस रहे थे । वो दोनों उन दोनों को गुस्से से घूर रहे थे ।।

नील - ये क्या किया तुम दोनों ने इतनी ठण्ड में पानी कौन डालता है और ऐसे कौन उठाता है पूरी नींद खाराब हो गई कितना अच्छा सपना देख रहा था पूरा भी नहीं होने दिया थोड़ी देर और आज तेरी भाभी से शादी हो जाती मेरी 😒😒

अनु 😮😮 कौन भाभी....??कैसी भाभी....?? कहा कि भाभी....?? कब आई....?? तूने मुझे नहीं बताया कंजर कहीं का ।।

नील - अबे नौटंकी बन्द कर .... कुछ नहीं मैं सपने कि बात कर रहा हूँ कितना अच्छा सपने देख  रहा था खराब कर दिया ।।

मिताली - अबे आलसीयो यहाँ घूमने आए है ना कि सोने । अगर अब नहीं उठे तो बाहर से बर्फ ला कर डाल दूंगी । इस लिए उठ जाओ और रेडी हो जाओ । हम पाँच मिनट सिर्फ वेट करेंगे फिर हम चल जाएँगे अकेले घूमने तुम सब सोते रहना ।।

आरव अनिशा को देख बोला 😬😬 - बदला तो लिया जाएगा । इंसाफ होगा तुम बचोगी तो नहीं इतनी आसानी से 

उसकी बात सुन अनु उसे जिब दिखा के चली गई । आरव और नील भी रेडी होने मिशा ने विवान को रेडी होने का बोल आ गई सारी गर्ल्स रेडी थी थोड़ी देर में बॉयज भी आ गए और सब निकल पड़े नैनीताल कि वादियो में खोने ।।

नैनीताल का मौसम आज और भी सुहाना हो रखा था पहाड़ शिखर बर्फ से डके हुए थे हल्की धूप के साथ कोहरा छाया हुआ था । सब वहां के मोसोम् को एन्जॉय कर रहे थे । अनु आरव के साथ उसके बाह पकड़ चल रही थी विवान मिशा एक साथ थे काव्या उन सब कि पिक्स ले रही थी और वहां के वियू को अपने कैमरे में कैद कर रही थी । 

मिताली साइड में चल रही थी उसका पूरा ध्यान वहां के वियू को देखने में था । कि अचानक उसका पैर पत्थर से लड़ गया और उनका बैलेंस बिगड गया और खाई के साइड थी वो खाई में गिरने को हुई और चीख निकल गई उसकी आवाज़ सुन सब उसकी तरफ देखें और सब उसका नाम ले कर उसकी तरफ आए पर फिर सब रुक गए और एक लम्बी साँस ली और सामने मुस्कुरा के देखने लगे ।।

सामने रोहन मिताली को गले लगाए हुए था । जब उसने मिताली कि आवाज़ सूनी तो फौरन उसकी तरफ भागा और उसके पीछे गिरने से पहले हि उसका हाथ पकड़ उसे अपनी तरफ खींच उसे गले लगा लिया । उसकी आँखों में डर था जैसे अगर वो उससे ज्यादा दूर होता तो ना जाने क्या हो जाता । मिताली भी इस हादसे से डर गई थी और उसने भी रोहन को कस के पकड़ा हुआ था ।  रोहन को जब एहसास हुआ कि बाकी सब भी है तो वो उससे अलग हुआ और पूछा " तुम ठीक हो क्या जरूरत थी किनारे पर चलने कि और अगर चल भी रही थी तो आगे पीछे दायां बायां देख कर चलना चाहिए अभी कुछ हो जाता तो अभी तुम गिर जाती तो " वो बस अपनी धुन में बोला जा रहा था और मिताली के साथ साथ सब बस उसे हि देख रहे थे ।।

मिताली - मैं ठीक हूँ और चील मारो इतनी जल्दी भगवान भी मुझे अपने पास नहीं बुलाने वाले ये बोल वो हंस दी पर रोहन ने उसे घुरा और बिना कुछ कहे वहां से चला गया मिताली मन में बोली - इन्हें क्या हुआ 
बाकी दोस्त उसके पास आय और उसे पूछने लगे उसने बोला कि कुछ नहीं हुआ वो ठीक और सब वहां घूमे नैनी झील देखी जो नैनीताल कि शान मानी जाती है वहां घूम सब पिक क्लिक कराई और थोड़ी लोकल मार्किट मे घूम सामान लिया और वापस आ गए क्यूँ कि रोहन उनके साथ नहीं था और ज्यादा टाइम नहीं लगाया सबने ।।

रात को रिसोर्ट के पीछे हि एक शादी थी । सब दोस्त फायर प्ले के पास बैठे थे । और वहां लाइव सिंगिंग चल रही थी । उनके अलावा वहां और भी लोग थे । ज्यादा तर कॉलेज स्टूडेंट थे वहां सब अपने ग्रुप के साथ मस्ती कर रहे थे । 

नील बोला - यार यहाँ बोर हो रहा है बहुत....!! चलो कुछ तूफानी करते है ।।

आरव अपनी एक आईब्रो उठा के बोला - क्या तूफानी करनी है तुझे...?? और क्या चल रहा है तेरे इस खाली दिमाग में ।।

नील अपने दांत दिखाते हुए बोला 😁😁 - कभी बिना कार्ड वाली शादी में गए हो ।।

सब एक दूसरे को देखने लगे और एक साथ बोले " नहीं "

नील - तो आज चले 😀😀

सबने उसे घुरा और एक साथ बोले 😬😬😬 "नहीं "

नील - अरे यार चलो ना कुछ नया ट्राय करते है । वैसे भी थीम wedding है किसी को पता नहीं चल पायेगा । 

उसकी बात सुन अनु  अवनि और काव्या तीनो बहुत ज्यादा एक्साईटेड हो गई और उनको ये करना था बिना कार्ड और इन्विटेशन के शादी में शामिल होना बहुत देर तक उन चारों ने मिल कर बाकी सब को भी जैसे तैसे मना लिया ।

नील - चलो अब बाकी काम मुझ पर छोड़ दो कल सुबह हम माल रोड मार्किट चलेगे वहां से हम जो थीम है वो ड्रेस लेंगे फिर वहीं से रेडी हो के घुस लेंगे 😁😁😁

आरव उसे घूरते हुए बोला बेटा अगर तेरी वजह से कुछ भी उटपटांग हुआ तो तू हम सबके हाथो से बचेगा नहीं देखना तू फिर तेरा गला और हमारा हाँथ ।।

नील् - ठीक है ना वैसे भी जब आए है तो ऐसा तूफानी करना तो बनता है न।  ताकि याद रहे हमें ये ट्रिप । कुछ तो होना चहिए याद करने को फिर अपने बच्चों को बताऊंगा कि तेरे पापा कितने डेयरिंग थे 😎😎😎

अवनि धीरे से बोली - हम्म और छीछोरे भी...!! नील बगल में था तो उसने सुन लिया और उसे तिर्छा देख देखने लगा ।।

रात काफी हो गई इसलिए सब सोने चलें गए । अगली सुबह सब उठे रेडी हुए और निकल पड़े सेर पर राधिका जी के कहने पर अनु आरव मिशा और विवान नैना देवी मंदिर में दर्शन करने चलें गए उन दोनों जोड़ो ने माँ का आशीर्वाद लिया पूजा कि और वहां से निकल मॉल रोड मार्किट आ गए (ये मार्किट नैनीताल कि बेस्ट मार्किट है यहाँ पर नैनीताल कि सब फेमस चीज़ मिलेगी बाकी जो आपको चलिए वो सब भी मिल जाएगी । सबने वहां पर शॉपिंग कि बहुत सारी और वापस आ गए ) 

रात को सब रेडी हो गए ओर् आराम से वहां से निकल के रिसोर्ट के दूसरी साइड आ गए । वो जगह बहुत अच्छे से सजाया गया था । थीम कि मुग़ल स्टाइल जिसमें लड़कियों ने शरारा पहना था और लड़कों ने कुर्ता पजामा उसके साथ चीकन कराई कि हाफ कूट कोर्ट पहनी थी । सब लोग वहां एक दम मुग़ली लिबाज़ में थे । 

वो सारे दोस्तों भी वैसे हि रेडी हो कर आ गए एक डर भी था क्यूँ बिन बुलाए मेहमान जो थे वो सब पर नील अनु अवनि काव्या और अब मिशा मिताली भी ये सब देख एक्साईटेड हो गई थी । सब अंदर आ गए पर कोई कुछ नहीं पूछा सब अपने में लगे थे । कुछ देर बाद निकाह शुरू हो गया और जब निकाह कि रस्म पूरी हो गई तो वहां का प्रोग्राम स्टार्ट हो गया । 

अचानक से स्टेज कि लाइट्स ऑफ हो गई और म्यूजिक के साथ स्टेज के बीच में फ्लेश लाइट जली - तो देखा आरव विवान नील रोहन हारमोनियम ले कर एक साइड बैठे थे और अनिशा मिशा मिताली और अवनि उनके सामने बैठे थे काव्या ने अपना कैमरा ऑन किया और उनकि कवाली कि प्रफोर्मेन्स रिकॉर्ड करने लगी ।।

स्टेज पर आरव ने गाने के साथ साथ अनु को कि तरफ देखते हुए गाया - 

आरव अनु को देख के - इश्क जैसे है एक आंधी, इश्क़ है एक तूफाँ 

नील अवनि कि तरफ देख के - इश्क़ के आगे बेबस है, दुनिया में हर इन्साँ 

विवान मिशा को देख के -  इश्क़ में सब दीवाने हैं, इश्क़ में सब हैराँ 

रोहन मिताली कि तरफ देख के - इश्क़ में सब कुछ मुश्किल है, इश्क़ में सब आसाँ 

चारों साथ में - देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने ये परवाने हैं इश्क़ में कैसे गुम

हाय तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें । हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें  (आरव खड़ा हो के अनु कि तरफ जाते हुए गाया)

तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें (विवान मिशा के पास जाते हुए गाया )

रोहन मिताली के पास आया और गोल घूमते हुए गाया - दिल तो एक राही जानाँ, दिल की तुम मंज़िल हो दिल तो है इक कश्ती जानाँ, जिसका तुम साहिल हो दिल ना फिर कुछ माँगे जानाँ, तुम अगर हासिल हो दिल तो है मेरा तन्हाँ जानाँ, आओ तो महफ़िल हो (मिताली उसे देखते हुए बस खोई सी नाच रही थी )

आरव अनु के कब्धे को अपने कंधे से मार के  - इश्क़ से ही सारी खुशियाँ, इश्क़ ही बरबादी 

विवान मिशा - इश्क़ है पाबन्दी लेकिन, इश्क़ ही आज़ादी 

रोहन अभी भी मिताली के साथ नाचते हुए - इश्क़ की दुनिया में यारों, ख़्वाबों की आबादी 

नील अवनि के साथ तुकबन्धी करते हुए - खो गया वो जिसको मंज़िल, इश्क़ ने दिखला दी 

फिर साथ मे -

देखो प्यारे ये नज़ारे, ये दीवाने ये परवाने हैं इश्क़ में कैसे गुम 
हाय तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें  
तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें 
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहें......



वहां बैठे सब लोग उनके लिए तालिया बजा रहे थे । अच्छा खासा मोहोल जो बना दिया था सारे दोस्तों ने मिल के । सब वहां से अपने साइड आ गए और कपड़े बादल सोने चलें गए । आज काफी एन्जॉय किया था सब ने । खासकर बिना कार्ड वाली शादी को फुल एन्जॉय कर के जो इस ट्रिप का सबसे यादगार् मोमेंट था । 2 दिन ऐसे हि मस्ती मे निकल गए एक हफ्ते वाद पूरा नैनीताल घूम सब वापस दिल्ली के लिए निकल गए । क्यूँ कि अब शादी को ज्यादा टाइम भी नहीं था । 

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹


(😁😁😁 कैसा लगा बताना और आज भी मिस्टेक जो होगी वो बाद में अपडेट कर दूंगी जल्दी जल्दी में चेक नहीं कर पाई । चलो ये ट्रिप तो खत्म अब शादी वाले पार्ट्स आने वाले है तो रेडी रखियेगा मुझे कमेंट चाहिए भर भर के )

✍✍ Sudha yadav

   4
0 Comments